रुडकी, दिसम्बर 14 -- रोड पर साइड नहीं देने को लेकर रविवार को सिपाही की गन्ना लदे ट्रैक्टर चालक से कहासुनी हो गई। बाद में ट्रैक्टर चालक व उसके बेटे ने सिपाही से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ डाली। साथ ही उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। कोतवाली फोर्स आने पर वह ट्रैक्टर वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस बाप बेटे पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि बाप-बेटे पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...