नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली की वेलकम पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कबीर नगर के सी-ब्लॉक निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद शहजाद और उसके बेटे मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है। पुलिस को अस्पताल से 12 मई को चाकू से हमला करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कबीर नगर निवासी नासिर की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोहम्मद साकिब नाई का काम करता है। साकिब का नासिर के साथ झगड़ा हुआ था। आरोपी ने अपने पिता को बुला लिया और दोनों ने मिलकर नासिर पर हमला कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...