अमरोहा, मई 27 -- पुत्र के बाद किसान भी भ्रष्ट व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। एक वर्ष के भीतर दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। किसान की पत्नी ने मौत के लिए बैंक, राजस्व व चकबंदी विभाग के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ रहरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। रहरा निवासी कमलेश पत्नी जयवीर का कहना है कि उसे वर्ष 2016 में पुत्री की शादी के लिए लोन की जरूरत पड़ी तो उसने गांव के पूर्व राशन डीलर नन्हे से संपर्क किया। नन्हे ने आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये का लोन दिला दिया। कुछ समय बाद कमलेश बेटी के साथ यूपी ग्रामीण बैंक शाखा गई तो जानकारी हुई उनके नाम केसीसी पर एक लाख बारह हजार रुपये का लोन है। कमलेश की बेटी ने बैंक मैनेजर को बताया कि हमारे पास कृषि भूमि नहीं है तब केसीसी किस आधार पर जारी कर दिया गया। बैंक म...