लखीमपुरखीरी, मई 29 -- निघासन। पिता और बेटे के बीच लड़ाई व मारपीट की इत्तिला पर पहुंचे यूपी 112 के सिपाही ने पिता को थप्पड़ जड़ दिए। सिपाही पिता की इस बात पर भड़क गया जब उसकी पूछताछ के दौरान पिता ने यह कह दिया कि अगर उसका बेटा उसके साथ ऐसा करता तो वह क्या करता। निघासन कोतवाली के ओरीपुरवा गांव के हीरालाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे उसका अपने बेटे अजय से छोटी सी बात पर शुरू हुए झगड़े के दौरान अजय ने हीरालाल को गालियां दीं। झगड़ा बढ़ने पर अजय की पत्नी ने यूपी 112 को फोन करके बुला लिया। वहां पहुंचे सिपाही के झगड़े की वजह पूछने पर हीरालाल ने कहा कि यदि आपका बेटा गालियां दे तो कैसा लगेगा। इससे गुस्साए सिपाही ने हीरालाल को कई थप्पड़ जड़ दिए। हीरालाल ने इसकी आला अफसरों से शिकायत की है। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि उनको ऐसी किसी घटना की जा...