संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में रिश्तेदार के घर पहुंच कर मारपीट और तोडफोड़ करने के मामले में पुलिस ने बाप-बेटी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित रफीक पुत्र हसीबुल्ला निवासी मोहिउद्दीनपुर का आरोप है कि उसके लड़के इमरान की शादी आफरीन पुत्री मोहम्मद उमर निवासी खैरा थाना-धनघटा, के साथ नवंबर 2023 में हुई थी। आफरीन के माता पिता व परिवार के लोगों ने आफरीन की मानसिक स्थिति खराब होने व कैंसर पीड़ित होने की बात छिपाकर उसके लड़के के साथ शादी कर दिया। उसके घर आफरीन के आते ही उसकी तबीयत खराब हो गई। वह उसकी दवा इलाज कराए तो पता चला की उसे कैंसर है। पति-पत्नी के साथ रहेगा तो पति को भी कैंसर हो जाएंगा। इस बीच 26 अप्रैल 2025 को समय करीब 1:00 बजे दिन में उसके घर में मोहम्मद उमर, तर...