नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में एक पिता ही अपनी मासूम बच्चियों के लिए हैवान बन गया। झगड़े के बीच में पत्नी का बच्चियों को छोड़कर मायके जाना आरोपी को इतना नागवार गुजरा कि उसने बीच जंगल में ले जाकर अपनी दो जुड़वा मासूम बच्चियों का गला रेत दिया। इसके बाद उसने सीधे पुलिस स्टेशन जाकर बेटियों की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की पहचान वाशिम जिले के निवासी राहुल चव्हाण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चव्हाण अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसकी अपनी पत्नी से तीखी बहस हो गई। झगड़े के बाद बीच में ही उसकी पत्नी मायके के लिए निकल गई। इसके बाद राहुल अपनी बेटियों के साथ ही आगे निकल गया। पत्नी के जाने से गुस्साया राहुल अपनी बेटियों को लेकर बुलढाणा जिले के अचारवाड़ी ...