नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दिल्ली के पटेल नगर इलाके में 40 वर्षीय राजेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सेंट्रल निधान वलसन ने हत्या के चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि हत्या किसी पुरानी रंजिश में नहीं, बल्कि आरोपियों की शराब के नशे में की गई "किसी भी व्यक्ति पर गुस्सा निकालने" की नीयत से हुई।रात में दुकान पर पहुंचा था मेहताब 24 नवंबर की रात पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर 40 वर्षीय राजेंद्र कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। जांच में सामने आया कि छह लड़के अक्सर राजेंद्र की दुकान पर आते थे। उसी रात दुकान के बाहर कहासुनी बढ़ी और उन...