संवाददाता, जनवरी 26 -- छपरा जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने अपनी ही सौतेले बेटे की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन भगवान बाजार थाने के पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि भगवान बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि बस स्टैंड पर कुछ अपराधी एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाने जा रहे हैं। पुलिस ने सत्यता की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह चैनपुर गांव के मुन्ना कुमार शर्मा और अमनौर थाने के मुंडा गांव के रहने वाले अखिलेश शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर भगवान बाजार थाने में पूछताछ की। आरोपियों ने बताया गया कि शिक्षक नागेश्वर साह जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूम गंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। अपने सौतेले बेटे की हत...