संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- यूपी के संतकबीरनगर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नशेड़ी बाप ने अगल-अलग तारीखों पर अपनी ही नाबालिग बेटियों को हवस का शिकार बनाया। आधी रात में उनके साथ बलात्कार किया। उधर, मां ने इस घटना की सूचना थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक गांव की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि 10 जुलाई को उसका पति शराब के नशे में घर आया। आरोपी पति ने छत पर सो रही उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ गलत काम किया। परिवार की बात होने के कारण उसने कहीं सूचना नहीं दी। इसके बाद आरोपी ने एक बार फिर शराब के नशे में 15 वर्षीय दूसरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बाप की हरकत से दुखी बेटी ने रोते हुए तुरंत पूरी बात मां को बताई। बेटी की बात सुनकर मां के पैरों तले...