लखीमपुरखीरी, मई 26 -- ममरी। हैदराबाद क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के आरोपी पुत्र और दो पौत्रों के जेल जाने का सदमा कन्हैया गंज के 80 वर्षीय वृद्ध परमेश्वर दीन ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर सके। पुत्र और पौत्रों के जेल जाने से वह घर मे अकेल रहकर व्यथित थे। मानसिक तौर पर परेशान होकर बियोग में दो हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई। मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में कुछ करीबियों नें शव को फ्रीजर में रखने की व्यवस्था कर दी। फिर अंतिम संस्कार के लिए मृतक परमेश्वर दीन के जेल में बंद पुत्र हरिशंकर को छुडाने का प्रयास कचहरी से किया गया। पर यह प्रयास जिला स्तर पर सफल नहीं हो सका। आखिरकार थक हारकर तीसरे दिन रिश्तेदारों की मदद से उनका अंतिम संस्कार हो सका। बता दें कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हैयागंज गांव में चार हफ्ते पहले स...