पंडौल, अगस्त 2 -- बिहार में अपहरण उद्योग की चर्चा कभी देश भर में होती थी। पिस्तौल की नोक पर राह चलते लोगों को उठा लिया जाता था। मधुबनी में एक बार फिर यह कांड देखने को मिला। जिले के पंडौल थाना क्षेत्र निवासी ने थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। बताया है कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बेटी को उसके सामने ही किडनैप करके ले गए। वह चिल्लाता रह गया पर बदमाशों ने एक नहीं सुनी। पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम को उनके साथ उनकी 17 वर्षीय पुत्री पंडौल बाजार से गांव लौट रही थी। तभी रास्ते में सुनसान स्थान पर एक जगह दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बेटी को पिस्तौल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। आरोपियों की...