गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि दी। गोरखनाथ मंदिर में दोनों के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बापू व शास्त्री के सपनों को साकार कर रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्य और अहिंसा की ताकत क्या होती है, इसका एहसास भारत के स्वाधीनता आंदोलन में गांधी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों में स्वदेशी का महत्वपूर्ण स्थान र...