मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वतंत्रता सेनानी संगठन एवं उत्तराधिकारी संगठन ने गुरुवार को शहीद स्मारक भवन के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन नैतिकता और उच्च मानवीय मूल्यों का मिशाल है। गांधी जी कार्य में विश्वास करते थे। वे अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अपने कार्य को अंजाम दिए। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने दोनों के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर रंजीत गुप्ता, सारिका जायसवाल, सुनील कुमार, लाजपति राय सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी संगठन के सदस्य मौजूद थे। तारापुर से निसं के अनुसार प्रख...