रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। तोपखाना गेट स्थित बापू मॉल की 137 दुकानों का प्रीमियम जमा नहीं करने वालों के खिलाफ पालिका प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। पालिका के संपत्ति विभाग की इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में खलबली मची हुई है। सपा सरकार में तोपखाना रोड पर बापू मॉल बनाया गया था। नगर विकास विभाग की सवेरा योजना के तहत 24.96 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण हुआ था। 2016 में इसका उद्घाटन तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने किया था। इस माल में 316 दुकानें और 16 बड़े हॉल है। लेकिन, प्रशासन की सख्ती के बाद भी दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया था। जिस कारण कुछ दुकानों का आवंटन ही हुआ था। लोगों ने अधिक प्रीमियम और किराया अधिक होने की वजह से दुकानों का आवंटन नहीं होने का कारण बताया था। बाद में मॉल के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर पालिका प्रशासन ने किराये की...