रामपुर, नवम्बर 11 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सभी पदाधिकारी तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय पर उपस्थित हुए। यहां से व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि 24 करोड़ 96 लाख की लागत से तैयार बापू मॉल पिछले 13 वर्षों से पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो सका है, जिसको शुरू करने के संबंध में कई बार व्यापार मंडल अनुरोध कर चुका है। बापू मॉल में करीब 400 दुकानें हैं और इनमें से अधिकांश दुकानें बंद पड़ी हुई हैं। वहीं उन्होंने नवीन मंडी में सब्जी आढ़तों में व्याप्त अव्यवस्थाओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर में सब्जी मंडी की आढ़तों के सामने जबरन मनमाने तरीके से धान के लिए क्रय केंद्र खोल दिया गया है जो जबरन अवैध रूप से सब्जी मंडी के नीलामी चब...