रामपुर, फरवरी 7 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बापू माल की दुकानों को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फिर ज्ञापन सौंपा। व्यापरियों ने दुकानों का आवंटन कराने की मांग की।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि तोपखाना गेट स्थित बापू मॉल की चार सौ दुकानें बदतर स्थिति में हैं । प्रदेश सरकार का 25 करोड़ रुपये का सदुपयोग नहीं हो रहा है । नगर पालिका गरीब और जरूरतमंद बेरोजगारों को लाटरी सिस्टम सिस्टम से दुकानें आवंटित करने को तैयार ही नहीं है। आरोप लगाया कि पालिका मनमानी कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में एक लाख के एडवांस पर लाटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित करने की मांग की। व्यापारियों ने हामिद स्कूल का डिवाइडर को भी ध्वस्त कराने की मांग की। उनका कह...