रामपुर, फरवरी 26 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बापू माल को लेकर जिलाधिकारी को फिर ज्ञापन सौंपा। दुकानों की पगड़ी और किराया कम करने की मांग की।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। डीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि बापू माल की करीब 400 दुकानें पिछले लगभग 10 वर्ष से बंद हैं। किसी भी दुकान का किराया पालिका जमा नहीं हो सका है। ज्ञापन में कहा है कि नीचे की दुकानें बेरोजगार युवा, छोटे व्यापारी और ठेला चालकों को आवंटित की जाएं। ताकि, उन्हें रोटी रोजी का जरिया मिल सके। व्यापारियों ने नेहरू इंटर कालेज व शहर के मुख्य चौराहे और शाहबाद गेट पर भूत बंगला की भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर व्यापरियों को दुकानें आवंटित कराने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजीव शर्मा,हंसरा...