पटना, अगस्त 9 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा, आत्मनिर्भरता और ग्राम स्वराज के सिद्धांतों को आज के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में अनिवार्य बताया है। शनिवार को राजभवन में भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित कार्यशाला में राज्यपाल ने कहा कि भारत की संस्कृति सदैव शांति और अहिंसा की रही है, जिसे बापू ने अपने जीवनपर्यंत न केवल फैलाया बल्कि उसे व्यावहारिक रुप में लागू भी किया। राज्यपाल ने कहा कि गांधीजी का नैतिक बल आज भी प्रेरणा देता है। यह नैतिक बल ही है, जिसके कारण आज की विश्व के महाशक्ति के भारत मुखर होकर खड़ा है। सत्र की अध्यक्षता करते हुए केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रासंगिकता को प्रसारित करने हेतु आरंभ किये गये इस अभियान में उनका पूर्ण ...