धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कार्मिक नगर स्थित बापू नगर में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय पिंकू कुमार एक किराए के मकान में रह रहा था। घटना की जानकारी पाकर सरायढेला पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया। मकान मालिक राजू यादव ने पुलिस को बताया कि पिंकू कुमार करीब छह महीने से उनके मकान में किराए पर रह रहा था। वह एक निजी क्लीनिक में कार्यरत था। कुछ दिनों तक वह एक दवा कंपनी में भी सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर चुका है। दो महीने पर कुछ घरेलू विवाद के बाद वह पत्नी के बिना अकेले रह रहा था। पिंकू के दो बच्चे भी हैं। वह मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के रतनपुर का रहनेवाला है। मंगलवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने उसके वेंटिलेटर से झांक ...