मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बापू के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। ये हमें अहिंसा, सत्य और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। ये बातें गुरुवार को पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लंगट सिंह कॉलेज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी अपने विचार रखे और राष्ट्रपिता के योगदान को स्मरण किया। हरिराम मिश्र, सुनील कुमार, ओपी राय, रंजन ओझा, अधिराज किशोर, अमन कुमार, सीपी सिंह, तेज प्रकाश, डॉ. तारण राय, मोनालिसा, मंजू सिंह, श...