चतरा, जनवरी 31 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 जनवरी को शहादत दिवस पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर और उन्हें नमन कर किया गया। डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों के चिन्हित 90 गांव में स्वास्थ्य जांच सिविर लगाया जाएगा और लोगों का निशुल्क जांच किया जाएगा । वहीं अन्य गांव में भी कुष्ट संबंधित इलाज किया जाएगा और लोगों को कुष्ट निवारण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान में 90 स्वास्थ्य सहीया, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, एएनएम और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उ...