जहानाबाद, जनवरी 30 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाहरणालय परिसर में अवस्थित गांधी मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, त्याग एवं मानवता पर आधारित विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि बापू के आदर्श आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से गांधीजी के सिद्धांतों को अपने कार्य एवं व्यवहार में आत्मसात करने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के क्रम में बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम्, पतित पावन सीताराम' का सामूहिक गायन किया गय...