कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- कौशाम्बी, संवाददाता भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि देश का आने वाला कल कैसा होगा, यह देश के छात्र तय करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आदर्श मानते हुए आगे बढ़ने की अपील की। सीजेआई शनिवार को कौशाम्बी के आलमचंद स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने कॉलेज संस्थापक स्व. देवेंद्रनाथ की स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। अपने संबोधन में बताया कि वह यहां पर चीफ जस्टिस नहीं बल्कि, जस्टिस विक्रम नाथ का बड़ा भाई होने के नाते आए हैं। बोले, विक्रम से हमारे 20 साल पुराने संबंध हैं। मेरी उनसे पहली मुलाकात चित्रकूट के न्यायाधीश बनने के समय हुई थी। उस समय वह इलाहाबाद के जज थे। एक कार्यक्रम में हम दोनों की मुलाकात हुई थी। जह...