देवघर, अगस्त 8 -- मधुपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल पूरा होने को लेकर मधुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सौ साल बेमिसाल आयोजन समिति के तत्वावधान में दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक मधुपुर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए नौ अगस्त को मधुपुर में एक जन जागरण पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी आयोजन समिति के सदस्य ने दी है। बताया है कि पदयात्रा भारत छोड़ो आंदोलन दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मधुपुर शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ होगा। महात्मां गांधी का आगमन 1925 में नगर परिषद भवन के उद्घाटन के दौरान हुआ था। इसके अलावा तिलक कला विद्यालय में भी उनका आगमन हुआ था। मधुपुर में महात्मा गांधी से जुड़ी कई यादें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...