गिरडीह, सितम्बर 10 -- जमुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 06 अक्टूबर 2025 को खरगडीहा में एक भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए बापू आगमन शताब्दी समारोह खरगडीहा के पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने पुरजोर तैयारियां शुरू कर दी है। समिति के संयोजक, सह संयोजक, युवा टीम के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर जनभागीदारी में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में सोमवार शाम समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय सामाजसेवी श्यामदेव राय की अध्यक्षता में बदडीहा ग्राम में हुई। बैठक में बापू आगमन शताब्दी समारोह आयोजन समिति के संयोजक बिजय चौरसिया, सह संयोजक मो. जुल्फिकार अली, अमित कुमार, निजामुद्दीन चीना, अजित कुमार, युवा अध्यक्ष राहुल साव, जय...