औरंगाबाद, जनवरी 30 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कुटुंबा के रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सा कर्मियों ने कुष्ठ मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने इस आशय का संकल्प लिया। कुष्ठ रोग के संदेहास्पद को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के साथ बैठने, खाने, घूमने पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। विकलांगता युक्त कुछ प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव नहीं करेंगे। निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने में उनकी मदद करेंगे। विकलांगता प्रमाण पत्र व पेंशन राशि दिलाने में मदद करेंगे। कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव ना हो इसके लिए भी प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्...