गया, जनवरी 30 -- फतेहपुर में गुरुवार को कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर फतेहपुर गांधी मैदान में स्थित बापू की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, वह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना होगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद पांडेय, उपाध्यक्ष बुलंद अख्तर, युवा अध्यक्ष पंकज कुमार पंकज, इंटक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, चंदन कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...