बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। महात्मा गांधी की शहादत पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन्हे याद किया। प्रवक्ता मो. रफीक खां के आह्वान पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीडीए परिसर में एकत्र हुए। बापू की प्रतिमा के समक्ष बैठकर भजन 'रघुपति राघव राजाराम गाया। मो. रफीक खां ने कहा पूरा देश आज गांधीजी की शहादत को याद कर रहा है। आज ही के दिन महात्मा को मौत के घाट उतार दिया गया था। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने उन्हे राष्ट्रपति की उपाधि दी थी। गांधीजी के शहादत दिवस पर बीडीए परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंत चौधरी, अवधेश सिंह, गंगा मिश्रा, गिरजेश पाल, संदीप श्रीवास्तव, बृजेश पांडेय, लालजीत पहलवान, मंजू पाण्डेय, लक्ष्मी यादव, शौकत अली, गुड्डू सोनकर, मो. अशरफ अली, अलीम अख्तर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...