मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- बंदरा। रतवारा स्थित बापू पुस्तकालय के प्रांगण में रविवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें विधायक निरंजन राय से पुस्तकालय के प्रांगण में शहीद जगदेव बाबू एवं महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की। इस पर विधायक ने दो महीने में आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की। बैठक में रतवारा पंचायत के मुखिया पति मधुकर प्रसाद कुशवाहा, कृष्णमोहन कन्हैया, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, राजद के जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर कुशवाहा, विशुनदेव कुशवाहा, प्रधान महासचिव रामेश्वर कुशवाहा, राजद जिला महासचिव विनय कुमार यादव, रामलखन कुशवाहा, राजद नेता अनिल मलिक, जिला महासचिव योगेंद्र सहनी, शत्रुघ्न मेहता, रामनरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...