मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 40 मिनट तक रुकी रही। गोरखपुर से पटना जानेवाली यह ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से सुबह 10:12 बजे मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मोतिहारी कोर्ट हॉल्ट स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश पड़े होने की सूचना मिली। इस बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन 40 मिनट तक रुकी रही। शव को सुबह 10:48 बजे रेलवे ट्रैक से हटाए जाने के बाद बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। महिला के कटे होने की सूचना पर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह व प्रधान आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद यादव अपने दल-बल के साथ स्थानीय थाना छतौनी को सूचित करते हुए घटनास्थल मोतिहारी कोर्ट हाल्ट पहुंचे। 60 वर्षीया महिला का शव ट्रैक पर पड़ा मिला। महिला क...