मुरादाबाद, जुलाई 26 -- बिहार के बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 29 जुलाई से दौड़ेगी। मंडल से गुजरने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन मुरादाबाद में आधी रात में पहुंचेगी। ट्रेन का हफ्ते में दो दिन संचालन होगा। बुधवार व शनिवार से आनंद विहार से ट्रेन को संचालित किया जाएगा। मुरादाबाद रूट पर पहली बार अमृत भारत ट्रेन पटरियों पर रफ्तार भरती नजर आएगी। रेल मुख्यालय ने हरी झंडी देते हुए ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन(15567-68) 29 जुलाई से चलेगी। जबकि 30 जुलाई से आनंद विहार से चलाया जाएगा। ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। बापूधाम से गुरुवार व शुक्रवार और आनंद विहार से बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन बापूधाम से सुबह ...