मोतिहारी, जुलाई 20 -- Amrit Bharat Express Train: बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार अमृत भारत ट्रेन की नियमित परिचालन 29 जुलाई से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड से जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार अमृत भारत एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 08:00 बजे बापूधाम मोतिहारी से खुलकर, 08:18 बजे सुगौली, 08:38 बजे बेतिया, 08:53 बजे चनपटिया, 09:30 बजे नरकटियागंज, 09:50 बजे हरिनगर तथा 10:20 बजे बगहा होते हुए अगली सुबह 06:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। यह भी पढ़ें- कांवर लेकर निकले मां-बाप, गांव में बेटी से हो गया रेप; बिहार में हैवानियत यह भी पढ़ें- गंगा नदी खतरे के निशान के पार, कई गांव जलमग्न; बिहार के भोजपुर में सहमे लोग वापसी में ट्रेन संख्या 15568 आनन्द विहार-बापूधाम मोत...