अमरोहा, अगस्त 7 -- क्षेत्र में बान नदी उफान पर है। हालत यह है कि बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। एक दर्जन गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। पुल के धराशायी होने का खतरा भी बना है। जल्द जलस्तर में गिरावट नहीं आने पर हालात और बिगड़ सकते हैं। जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के नजीबाबाद से शुरू होने वाली बान नदी अमरोहा जिले के नौगावां सादात, हसनपुर व जोया समेत विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मुरादाबाद की गांगन नदी में जाकर मिलती है। क्षेत्र में सैंकड़ों सालों से इस नदी का प्रवाह बताया जा रहा है। हालांकि बीते कुछ साल पूर्व तक नदी में पानी का प्रवाह बंद था। बीते दिनों जिला प्रशासन स्तर पर नदी को पुनर्जिवित करने की कवायद शुरू की गई नतीजा चालू साल में नदी में पानी बहने लगा। नदी में पानी का बहाव शुरू होने पर ग्रामीणों को भी खासी राहत ...