रांची, अगस्त 29 -- रांची। मूसलाधार बारिश के कारण हटिया-बानो रेलखंड में पटरी पर शुक्रवार को पहाड़ों से पत्थर टूट कर गिर गए। इसके कारण बानो में हटिया-तपस्वनी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही। वहीं, राउरकेला होकर आने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से आई। इस ट्रेन को शाम 6.40 बजे हटिया पहुंच जाना था, लेकिन इस ट्रेन की आने की सूचना रात 9.30 से 10 बजे तक दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...