सिमडेगा, जुलाई 17 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो रेलवे स्टेशन में पदस्थापित रेल कर्मी असीम हेरेंज की मौत हॉट अटैक से हो गई। रेलवे के अधिकारी और कर्मियों ने असीम हेरेंज के असमायिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। रेलपथ निरीक्षक प्रेमानंद उपाध्याय ने बताया कि कर्मी असीम हेरेंज शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि पिछले शनिवार से ही असीम की तबियत खराब चल रही थी। सोमवार को भी असीम डयूटी में नहीं आया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को असीम के सहकर्मी असीम का हाल जानने उसके क्वाटर पहुंचे, लेकिन दरवाजे को पीटने के बावजुद असीम ने दरवाजा नहीं खोलाा। इसके बाद सहकर्मियों ने क्वाटर के पीछे खिड़की से झांक कर देखा तो असीम जमीन पर गिरा पड़ा था। सहकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस असीम के क्वाटर पहुंची ...