सिमडेगा, अगस्त 4 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेड़ाईरगी गांव के बच्चें इन दिनो हाथियों के डर से साईकिल से नहीं बल्कि अब ऑटो में सवार होकर डर के साये में स्कूल जाते नजर आ रहे है। पिछले कुछ महीनों में इनकी मासूमियत दहशत का ग्रहण लग गया है। अब वही बच्चे, जिनके लिए स्कूल जाना उत्सव था, ऑटो की खिड़की से सहम-सहम कर बाहर झांकते हैं। क्योंकि साइकिल से अब वे हाथियों के डर के कारण नहीं जाते हैं। बच्चों का हाथियों के साथ कई बार आमना-सामना होने के बाद, परिजनों ने मजबूरी में बच्चों को ऑटो से भेजना शुरू कर दिया है। हाथियों के भय के कारण गरीब परिजन हर महीने 500 ऑटो किराए में झोंक रहे हैं। गरीब मां-बाप के लिए ये रकम दो वक्त की रोटी के बराबर है, मगर उनके पास कोई और चारा नहीं। शनिवार की रात गांव के येनेम कुंडलना के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्...