सिमडेगा, नवम्बर 23 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़काडुईल गांव में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विद्यालय के सभी बच्चों के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान कई बच्चे और ग्रामीण मलेरिया पॉजिटिव पाए गए, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। कैंप में मलेरिया जांच के अलावा बीपी, शुगर एवं कुष्ठ रोग की भी जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में नर्स सपना कुमारी, पॉलिना कुल्लू, एमपीडब्ल्यू. डॉ. संजय शेखर सिंह आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। ग्रामीणों ने कैंप के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...