सिमडेगा, मई 7 -- बानो, प्रतिनिधि। मई माह में प्रचंड गर्मी के कारण लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है। प्रखंड के सिम्हातू पंचायत में सभी टोला मोहल्ले में पेयजल की काफी समस्या है। आधे से अधिक चापाकल खराब पड़े है। जल मीनार से पानी नहीं निकल रहा है। कई मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां पानी के लिए नलकूप ही नहीं है। ग्राम पंचायत के मुखिया डीसी को भी ज्ञापन सौपा है। लेकिन अबतक इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ है। जिससे गर्मी में ग्रामीणों को पानी की काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड में कुल 16 पंचायत हैं जिसकी आबादी लगभग 80462 है। पेयजल के लिए प्रखंड के 16 पंचायतों में 2015 चपाकल लगाए गए है। जिसमें से 354 चापाकल खराब पड़े है। लगातार शिकायत के बावजूद भी पेयजल विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नही...