नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार को सहमत हो गया जिसमें इस वर्ष मैसुरू दशहरा के उद्घाटन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की अगुवाई वाली पीठ से आग्रह किया गया कि यह उत्सव 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, इसलिए इस मामले की तत्काल सुनवाई जरूरी है। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि कर्नाटक के मैसुरू मंदिर में 22 सितंबर को एक गैर-हिंदू को अग्रेश्वरी पूजा करने की अनुमति दी गई है। कृपया मामले को शीघ्र सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...