हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार। बाना उत्थान फाउंडेशन का छठा पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह नया उदासीन अखाड़ा कनखल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में संगठन के उद्देश्यों को गति प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श और सुझाव पर चर्चा की गई। फाउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के कारण उत्पन्न हो रही पारिवारिक एवं आर्थिक समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डूंगर सिंह बाना, ओमपाल सिंह बाना, डॉ. नरेश बाना, डॉ. रामस्वरूप बाना, डॉ. अजय बाना, जगदीश बाना, ओंकार बाना, प्रहलाद बाना, राजाराम बाना, मोहनराम बाना, रामूराम बाना, संजीव चौधरी, आकाश भाटिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...