चतरा, मई 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत में पानी की गंभीर समस्या बनी रहती है। गर्मी में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेता है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हिंदुस्तान की पड़ताल में ग्रामीणों ने कहा कि आबादी के अनुरूप यहां पानी की व्यवस्था नही होने और खराब चापाकल व जल मीनार के चालू नही कराने से गंभीर समस्या बन गयी है। पंचायत में दर्जनो पुराने चापाकल को हटाकर बोरिंग में प्रधानमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जल मीनार लगायें गये है। जल नल योजना से घरों में पानी का कनेक्शन तो दिया गया, परंतु इसमें पानी का सप्लाई किया ही नही गया। एक ओर पानी के सप्लाई किया नही गया और दुसरी ओर पुराने चापाकल में कनेक्शन कर देने के कारण चापाकल से पानी लेना भी बंद हो गय है। ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना के ...