चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- बंदगांव-हुडागदा पंचायत अंतर्गत बानासाई गांव में बिजली समस्या को लेकर शुक्रवार को एक विशेष बैठक ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जीप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, लांडूपोदा मुखिया कुश पुर्ती, पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा उपस्थित थे। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखीं।ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2008 में गांव के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया था। लेकिन अब विभाग द्वारा उपभोक्ता नंबर (कंज्यूमर आईडी) नहीं होने का हवाला देकर कई घरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। इससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व स...