झांसी, नवम्बर 30 -- झांसी मंडल के बानमोर-साँक-मुरैना रेल खंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली शनिवार को सफलतापूर्वक शुरू कर दी गई । इस अत्याधुनिक तकनीक से ट्रेनों के बीच हेडवे कम होगा और लाइन क्षमता में वृद्धि होगी जिससे पंक्चुअलिटी में सुधार होगा और मानवीय भूल की संभावना कम होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित होगी । इस परियोजना के अंतर्गत दो ब्लॉक सेक्शन एक ही दिन में चालू किए गए हैं। बानमोर, साँक एवं मुरैना तीनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग अपग्रेड तथा (ट्रैक डिटेक्शन उपकरण) स्थापित किया गया है जिससे सिग्नलिंग की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त 13 सिग्नल अपग्रेड कर चार पहलू सिग्नल लागू किया गया और इंटरलॉक लेवल क्रॉसिंग संख्या 446 को भी एबीएस के अनुरूप किया गयाI इस वित्तीय वर्ष में झाँसी मंडल में अब त...