लातेहार, मई 15 -- लातेहार, संवाददाता। नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित बानपुर में सड़क पर बह रही नाली का गंदा पानी शाीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद 24 घंटे के अंदर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत का जेसीबी मशीन और मजदूरों ने सफाई अभियान चला रखा है। मालूम हो कि बानपुर मोहल्ले में वर्षों से नाली का निर्माण नहीं हुआ है। बहुत पुराना बना नाली का अस्तित्व समाप्त हो गया है। बढ़ती आबादी के कारण घरों से निकलने वाली गंदे पानी सड़क पर बहने के कारण लोग दुर्गध से परेशान रहते हैं। निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक से लोगों ने नाली निर्माण की बात रखी थी। परंतु वे नाली का निर्माण अन्य दूसरे जगह करा दिये, जहां आबादी नहीं है। इधर नगर पंचायत प्रशासक राजीव कुमार ने मोहल्ले वासियों का आवेदन पर तत्काल नाली की सफाई कराए जाने पर लोगों ने उन्ह...