लातेहार, दिसम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बानपुर मुहल्ला निवासी नरेश यादव का पिकअप वाहन (जेएच03सी-6643) बीती रात उसके घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में नरेश यादव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अन्य जगहो से सामान ढ़ुलाई कर रात में वाहन को अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया था,लेकिन सुबह जब उठा तो देखा की वाहन गायब है। इसके बाद अपने स्तर से काफी पूछताछ की गई,परंतु कुछ जानकारी नहीं मिली । इसके बाद महेंद्र पाठक के घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो सोमवार की अहले सुबह 2 बज कर तीन मिनट पर एक वैगन आर कार के पीछे उसका पिकअप जा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि वैगन आर पर सवार होकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नरेश यादव ने इस मामले की लिखित सूचना सदर थाना में दी है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है,...