सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बानगंगा नदी बैराज किसानों के फसल सिंचाई के लिए वरदान है। यहां बड़ी संख्या में लोग बैराज के आसपास बने वाटिका व नदी तट पर चहलकदमी के लिए पहुंचते हैं। वहीं नदी के पानी में डूबने की हो रही घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। खासकर बैराज के आसपास नहाते समय कई युवाओं ने जान गंवा दिए हैं। बावजूद इसके बैराज पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से अब नागरिक आक्रोश जता रहे हैं। शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी मोहम्मद आतिफ व नूर आलम के पानी में नहाते समय डूब जाने पर उनके शव को कई घंटे बाद बरामद किया गया। बार-बार घटना के बाद रविवार को नदी तट पर मौजूद लोगों ने प्रशासन के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश भी जताया। साथ ही पूर्व के कुछ ही दिनों में घटित घटनाओं के मद्देनजर नद...