सिद्धार्थ, अगस्त 13 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के महमुदवा ग्रांट गांव निवासी एक वृद्ध गांव के बानगंगा नदी के पास मंगलवार दोपहर शौच करने गए, तब से घर नहीं लौटे। लोगों ने उनके डूबने की आशंका में दिनभर नदी में तलाश की पर पता नहीं चल सका। क्षेत्र के महमुदवा ग्रांट गांव निवासी सरवर अली (65) मंगलवार को शौच के लिए घर से निकले थे। काफी देर बाद जब वापस घर नहीं आए तो परिवार व गांव के लोग नदी के तट के आसपास व पानी में खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार अजय कुमार, थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी पहुंच गोताखोरों की मदद से वृद्ध को खोजने में लगे रहे पर पता नहीं चल सका। एसडीएम राहुल सिंह ने लापता व्यक्ति को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर रवाना किया। वह भी शाम के समय खोजने में लग...