पूर्णिया, जून 3 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के झौवारी घाट बेगमपुर गांव में बीते आठ दिनों से बिजली गुल होने को लेकर वार्ड सदस्य रामानंद हेम्ब्रम की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों विद्युत अधिकारियों से जल्द बिजली सुधार की मांग कर रहे थे। ज्ञात हो कि झौवारी घाट बेगमपुर गांव के दर्जनों लोगों ने बीते 26 मई की सुबह में बिजली तार अचानक टूटकर गिर जाने बाद सुदृढ़ीकरण एवं बिजली बहाल करने की मांग को आवेदन सौंपा गया था। आवेदन पत्र में कहा गया कि झौवारी घाट बेगमपुर गांव की आवादी तकरीबन डेढ़ सौ है। बीते साल 2024 में कृषि सिंचाई के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें विद्युत कार्यालय के अधिकारियों द्बारा अश्वासन दिया गया...