छपरा, दिसम्बर 11 -- हिन्दुस्तान पड़ताल छपरा, एक संवाददाता। नगर निगम जहां सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है वहीं शहर की कई सड़कों पर पुराने बिजली व टेलीफोन के खंभों से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। वार्ड 27 के पुरानी गुरहट्टी रोड पर वर्षों से पुराने बिजली के खंभे ने यहां के व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर डाला है। इस पुराने बिजली के खंभे के कारण व्यवसायियों का सामान वाहनों से उनके दुकान के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे इसको लेकर काफी परेशान हैं। गंगा सिंह कॉलेज रोड में लोहे का टेढ़ा बिजली पोल जानलेवा हो सकता है। आवागमन में भी अवरोधक है। मालूम हो कि इस रोड में कपड़े, रेडीमेड, कई अन्य सामग्री के थोक विक्रेता हैं। व्यवसायी शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस पुराने बिजली के खंभे को हटाने के लिए बिजली कम्पनी के पदाधिक...