मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाद प्रभावित इलाकों के स्कूलों में 23 नवंबर से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा विभाग ने इसका शिड्यूल जारी किया है। कक्षा एक से आठ के बच्चों की इसके तहत परीक्षा होगी। सरकारी स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में हुई थी। इसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों के कई स्कूलों में परीक्षा नहीं हो पाई थी। उन स्कूलों में यह परीक्षा होगी। 29 नवंबर तक परीक्षा चलेगी। इसमें कक्षा एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन मौखिक होगा। यह वर्ग शिक्षक करेंगे। ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा प्रश्नपत्र कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। वर्ग तीन के बच्चों का शारीरिक शिक्षा और कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर विज्ञान व कला विषय का...